उमीदवारो को बता दे की अब देश में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स बंद हो रहा है। एनसीटीई के दवरा आधिकारिक वेबसाइट पर पुराने 4 वर्षीय बीएड कोर्स (बीए बीएड एवं बीएससी बीएड) को बंद करने की घोषणा की गई है। सुचना में बताया गया है की 2024-25 का सत्र पुराने 4 वर्षीय बीएड कोर्स का आखिरी सत्र होगा और अब अकादमिक सत्र 2025-26 से पुराने वाला 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स बंद हो जाएगा।
अब 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड B.Ed कोर्स की जगह ITEP (Integrated Teacher Education Programme) का कोर्स करवाया जायेगा। उमीदवारो की जानकारी के लिए बता दे की 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स को बंद करने की सुचना 05 फरवरी 2024 को ऑनलाइन जारी की गयी है। इसको उमीदवार निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से पीडीऍफ़ में देख सकते है।
Table of Contents
अब 4 साल का बीएड कोर्स बंद होगा, 2 वर्षीय बीएड का क्या होगा
एनसीटीई के दवरा बताया गया है की जो इंस्टीट्यूट पहले से 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी बीएड और बीए बीएड कोर्स आयोजित करवा रहे है उन सभी की मान्यता अभी जारी रहेगी। उमीदवार शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत से पहले संशोधित रेगुलेशन के अनुसार नए इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स आईटीईपी में 2025 से पहले तक परिवर्तित हो जाएंगे इस शर्त के अधीन विद्यार्थियों का एडमिशन न लेने की अनुमति दी जाएगी। पुराने चार वर्षीय एकीकृत बीएड कोर्स चलाने वाले किसी भी इंस्टीट्यूट को 2025-26 सत्र से नये एडमिशन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
2 साल वाले बीएड कोर्स का क्या होगा?
नई शिक्षा नीति के प्रावधानों की माने तो 2030 के बाद स्कूलों में वही शिक्षक भर्ती होंगे, जिन्होंने नया वाला आईटीईपी 4 वर्षीय बीएड कोर्स किया होगा। और साथ ही 2 वर्षीय बीएड भी चलेगा, लेकिन इसका प्रयोग उच्च शिक्षा के लिए होगा। अभी के नोटिस में 2 वर्षीय बीएड कोर्स को बंद करने को लेकर कोई खबर नहीं है। फिलहाल एनसीटीई द्वारा जारी नोटिस में 2 वर्ष के बीएड कोर्स को बंद करने को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।
आईटीईपी कोर्स क्या है?
आईटीईपी को 26 अक्टूबर 2021 को अधिसूचित किया गया था। यह एक 4 साल की दोहरी-समग्र स्नातक डिग्री है जो की बी.ए. बी.एड./ बी.एससी बी.एड. / और बी.कॉम बी.एड. कोर्स ऑफर करती है। यह कोर्स नई शिक्षा नीति के अंतर्गत दिए गए नए स्कूल एजुकेशन सिस्टम के 4 चरणों यानी फाउंडेशनल, प्रिपरेटरी, मिडिल और सेकेंडरी (5+3+3+4) के लिए शिक्षकों को तैयार करेगा।
नए आईटीईपी कोर्स में विद्यार्थी 12वीं कक्षा के बाद अपनी पसंद से टीचर को करियर के रूप में चुन सकते हैं। इस इंटीग्रेटेड कोर्स से विद्यार्थियों को एक वर्ष की बचत होगी। विद्यार्थी 3 साल की ग्रेजुएशन और 2 साल का बीएड करने के बजाय पाठ्यक्रम को 4 वर्षों में पूरा कर सकेंगे।
एनसीटीई द्वारा 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स को लेकर जारी किया गया आधिकारिक नोटिस यहां से देखें