Bihar New Ration Card List 2020 (बिहार राशन कार्ड की लिस्ट) epds.bihar.gov.in Ration Card List 2020, बिहार राशन कार्ड स्टेटस देखे, बिहार न्यू राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक @www.epds.bihar.gov.in.
नई सुचना – बिहार राज्य के स्थाई निवासी जिन्होंने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किये थे, वो अपना राशन कार्ड की लिस्ट को जिला वाइज देख सकते है । राशन कार्ड की नई सूची देखने के लिए आपको निचे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दिया गया है ।
Table of Contents
EPDS Bihar Ration Card List 2020
EPDS Bihar Ration Card List 2020 Declared epds.bihar.gov.in Status Check – बिहार राज्य में नए राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया सम्पन हो गयी है और अब बिहार सरकार खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के दवरा नए राशन कार्डो की लिस्ट जारी की गयी है । जिन उमीदवारो ने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किये थे वो आवेदन फॉर्म की स्थिति ऑनलाइन जांच सकते हैं। आवेदन “बिहार न्यू राशन कार्ड लिस्ट” को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है ।
बिहार राज्य के नागरिको ने बड़ी संख्या में बिहार के नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया। और विभाग दवरा बिहार राशन कार्ड की नयी लिस्ट हल ही में जारी कई है । जिन लोगो ने बिहार न्यू राशन कार्ड के लिए आवेदन किये थे वो अपना नाम निचे दी गयी सूची में देख सकते है । हमारी टीम ने इस पेज में आपकी सहायता करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी है ।
बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2020 की संक्षिप्त में जानकारी
Name of the Authority | Government of Bihar |
Department Name | Food and Consumer Protection Department |
Category | New Ration Card List 2020 |
Ration Card List | Download Link Give Below |
राशन कार्ड का वितरण | जिले वाइज |
राशन कार्ड जारी करने का तरीका | ऑनलाइन |
Official Website | www.epds.bihar.gov.in |
Bihar Ration Card List 2020 PDF Download @epds.bihar.gov.in
राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज है जो की बिहार राज्य की सरकार के दवरा बिहार में निवास करने वाले नागरिको को दिया जाता है । सरकार दवरा दी जाने वाली राशन गेहूं, चावल, कैरोसिन और अन्य खाद्यान्नों को लेने के लिए नागरिक राशन कार्ड का उपयोग करते हैं। केवल राशन कार्ड धारक ही इस योजना का लाभ ले सकते है । सरकार के दवरा बीपीएल, एपीएल, एएवाई और अन्नपूर्णा जैसे परिवारों के लिए चार प्रकार के राशन कार्ड जारी किए हैं।
राशन कार्ड के प्रकार –
BPL Ration Card – बीपीएल राशन कार्ड का रंग लाला होता है । और ये राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जिनकी आया 24000 रु से भी कम होती है और वो अपना जीवन गरीबी रेखा के निचे जी रहे होते है |
APL Ration Card – एपीएल राशन कार्ड नील रंग का होता है । और ये एपीएल राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जिनकी पारिवारिक आय 24000 से अधिक होती है ।
AAY Ration Card – एएवाई राशन कार्ड ये राशन कार्ड सबसे गरीब परिवार को दिया जाता है और इस राशन कार्ड में अन्य राशन कार्ड से अधिक सुविधाएं मिलती है| एएवाई राशन कार्ड का रंग पीला होता है |
Annapurna Ration Card – ये राशन कार्ड उन लोगो के लिए जारी किया जाता है जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक होती है |
बिहार राशन कार्ड के फायदे
- सरकार दवरा चालयी जाने वाली योजनाओ का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड एक ज़रूरी दस्तावेज है ।
- राशन कार्ड की मदद से आप सरकार दवरा दिए जाने वाले राशन जैसे गेहू चावल ,केरोसिन ,चीनी आदि को सस्ती दरों में ले सकते है ।
- अगर आप अपनी वोटर आईडी बनवाना चाहते है तो आपको राशन कार्ड की फोटोकॉपी लगाना आवश्यक है
- पासपोर्ट बनवाने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना आवश्यक है
- अगर आप अपना अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते है तो आपको राशन कार्ड का इस्तेमाल करना पड़ता है ।
- बिजली कनेक्शन लेना चाहते है तो आप राशन कार्ड की मदद से ले सकते है ।
** Check kare PM Kisan Samman Nidhi List Yaha pe **
नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- लाभ लेने वाला बिहार राज्य का स्थायी नागरिक होना ज़रूरी है
- आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए
- बैंक अकाउंट की पासबुक
- आय का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एलपीजी कनेकशन का नंबर
How to check Bihar New Ration Card List 2020?
- सबसे पहले आपको बिहार राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा www.epds.bihar.gov.in.
- अब आपको “RCMS” का लिंक मिलेगा, आपको लिंक पर क्लिक करना होगा
- यहाँ पर आपके राज्य की सभी जिलों की सूचि मिलेगी, आपको अपने जिले का नाम चुनना है
- अपने जिले का चुनाव करने के बाद आपको आपकी तहसील पर क्लिक करना होगा ।
- यहाँ आपके सामने आपके तहसील के सभी दुकानदारों की सूची दिखाई देगी, यहाँ आप अपने दुकानदार का नाम चुनें
- अब आपको राशन कार्ड लाभार्थियों की सूची दिखाई देगी, यहाँ आपको अपने परिवार के मुखिया का नाम खोजना होगा और संबंधित राशन कार्ड (आरसी) संख्या पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको राशन कार्ड की लिस्ट दिखाई देगी, आप लिंक और अन्य जानकारी की जाँच कर सकते है।
Importent Links For Bihar Ration Card 2020
Ration Card List | Check Here |
Official Website | www.epds.bihar.gov.in |
FAQ About Bihar New Bihar Ration Card 2020
बिहार राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?
अगर आप नया राशन कार्ड बनवाना चाहते है तो वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल, एलपीजी कनेक्शन होना चाहिए |
बिहार न्यू राशन कार्ड कैसे देखे ?
नागरिक अपना राशन कार्ड आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बिहार न्यू राशन कार्ड लिस्ट देख सकता है|