Happy Independence Day 2022 – भारत देश में प्रति वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है, हम सभी देशवाशियो के लिए 15 अगस्त का दिन बहुत ही खास है, क्युकी इसी दिन हमारे देश भारत को और सम्पूर्ण देशवासियो को आजादी मिली थी। हमारे देह भारत में सबसे पहले स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 1947 के दिन मनाया गया था।
Happy Independence Day 2023 Status
आप सभी जानते है की 15 अगस्त के दिन सम्पूर्ण भारत देश में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सम्पूर्ण भारत को ब्रिटीशों से हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी दिलाई थी। इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है। ये दिन हमारे देश में बहुत ही जोश और उत्साह से मनाया जाता है।
Happy Independence Day 2022 Status निचे आपको इंडिपेंडेंस डे स्टेटस और साथ में 15 अगस्त पर हिंदी शायरी Independence Day Shayari दी गयी है जिन्हे आप अपने व्हाट्सप्प और फेसबुक पर लगा सकते है और साथ ही अपने मित्रो और परिवार के साथ शेयर कर सकते है।
★★★
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।
★★★
मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश,
अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश,
चंद गैरों की सुनना मुझे गँवारा नहीं,
हिंदू हो या मुस्लिम सभी का प्यारा है मेरा देश।
★★★
सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं।
★★★
बात हवाओं को बताये रखना, रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना.
★★★
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान हैं।
सर हमेशा ऊचा रखना इसका, जबतक तुझमे जान हैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो।
★★★
लिख रहा हु मैं अंजाम जिसका कल आगाज़ आयेगा।
मेरे लहू का हर एक कतरा इन्कलाब लायेगा।
मैं रहू या न रहू पर ये वादा है तुमसे मेरा,
मेरे बाद वतन पर मरने वालो का सैलाब आयेगा।
★★★
सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं.
★★★
दिल मे तूफानों की टोली और नसों में इन्कलाब होश दुश्मन के उडा देंगे हमें रोको न आज दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंजिल में है, सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.
★★★
आओ झुक कर सलाम करे उनको… जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है; खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है! स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
★★★
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए… ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए… मारना है तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा” तो मिले कफन के लिए… स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
★★★
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती…!!वंदे मातरम् !”
★★★
चड़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर… हम उनको सलाम करते हैं…स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
★★★
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!
★★★
अब तक जिसका खून न खौला,वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई।
www.Freeresultalert.in की तरफ से आप सभी को “स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं”