Makar Sankranti Status In Hindi | Makar Sankranti Shayari 2024 Wishes Message Quotes SMS

Makar Sankranti Status In Hindi, Makar Sankranti Wishes In Hindi, मकर संक्रांति शायरी इन हिंदी, Makar Sankranti Shayari 2024 Wishes Message Quotes SMS, मकर संक्रांति के लिए शायरी हिंदी में, Makar Sankranti Wishes, Quotes in Hindi,

सपनों को लेकर मन में
उड़ाएंगे पतंग आसमान में ,
ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग
मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं!

Makar Sankranti Status In Hindi

आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाये। इस पवन अवसर पर आप अपने प्रियजनों को परिवार वालो के साथ ये स्टेटस और शायरी शेयर करके उन्हें शुभकामनाये भेज सकते है। निचे हमने आपके लिए Makar Sankranti Shayari 2024 Wishes Message Quotes SMS मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी बधाई संदेश उपलब्ध करवा दिए है।

सूरज की राशि बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियां मनाएंगे –
हैप्पी मकर संक्रांति 2024

★★★

Makar Sankranti Status In Hindi

सभी दोस्तों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनायें…
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो ऐसी कमाना करता हूँ

★★★

जीवन में बढ़े मिठास, रिश्तों में बढ़े प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार।
मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति का यही हैं पैगाम।

★★★

खुले आसमान में जमीं से बात न करो,
जी लो जिंदगी खुशी का आस न करो,
हर त्‍योहार में कम से कम हमें न भूला करो,
फोन से न सही मैसेज से ही संक्रांति विश किया करो.
हैप्पी मकर संक्रांति 2024

★★★

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की
Happy Makar Sankranti 2024

★★★

सपनों को लेकर मन में
उड़ाएंगे पतंग गगन में ,
ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग
Happy Makar Sankranti 2024

★★★

देखकर सबका अपनापन,
गुड़ में जैसे मीठापन,
होकर साथ हम उड़ाएंगे पतंग,
और भर लें आकाश में अपने रंग…
Happy Makar Sankranti 2024

★★★

कल पतंग उस ने जो बाज़ार से मँगवा भेजा
सादा माँझे का उसे माह ने गोला भेजा

Makar Sankranti Hindi Status, Quotes, Shayari

Name of the EventMakar Sankranti
Date14 January 2024
CategoryHindi Status, Quotes, Shayari
Year2024
More Status www.Freeresultalert.in

Makar Sankranti HD Image Download

Happy Makar Sankranti Shayari in Hindi

खुले आसमान में जमी से बात न करो..
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो..
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!

★★★

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना!

★★★

इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,
इसी कामना वाली मकर संक्राति !!

★★★

ऊँची पतंग, खुला आकाश,
संक्रांति पर छाए हर्षोउल्लास,
संक्रांति आपके लिए शुभ हो,
हैप्पी मकर संक्रांति ||

★★★

तन में मस्ती, मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन,
होकर साथ हम उड़ाये पतंग,
भर दें आकाश में अपने रंग…
Happy Sankranti…

★★★

मकर संक्रांति का त्यौहार सबने
अपनाया पंजाबी, हिन्दू, मुस्लिम,
सीख ईसाई सबने मिलकर मनाया,
गुड और तिल के पकवान को सबने
खाया बच्चों ने खूब पतंग को उड़ाया
Happy Makar Sankranti सबने दिल से दोहराया.

★★★

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें

★★★

बासमती चावल हो और उड़द की दाल
घी की महकती खुशबू हो और
आम का आचार दहीबड़े की
सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सभी को
खिचड़ी का ये भीना त्यौहार
Happy Makar Sankranti

★★★

हो मिठास की बोली,
मीठे और हर वक्त मीठी
जुबान त्यौहार है
मकर संक्रांति का और
आपको भी हमारा यही पैगाम
Happy Makar Sankranti

★★★

काट ना सके कभी कोई पतंग आप की,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छु लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकमाए!

Final Word – मकर संक्रांति पर शायरी

हम आशा करते है की आपको ये Makar Sankranti Status in Hindi पसंद आये है, और आपको हमारी टीम की और से Happy Makar Sankranti आप इन शायरी और स्टेटस को इंस्टाग्राम, टवीटर, व्हाट्सप्प, फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दोस्तों, रिश्तेदारों व प्रियजनों के साथ साझा कर सकते है । ऊपर लिखी गयी शायरी अन्य वेबसाइट और अन्य जगहों से ली गयी है

Q. मकर संक्रांति कब मनाया जायेगा?

Ans. मकर संक्रांति 14 जनवरी 2024 को मनाया जायेगा।

Leave a Comment