Raju Srivastava News Today – मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव अब हमारे बिच नहीं रहे। समाचरो की माने तो राजू श्रीवास्तव जी का निधन बुधवार को दिल्ली के एम्स में हुवा। ये खबर सुन कर बहुत लोगो की आँखे नम हो गयी है, क्युकी सबको हसाने वाले कलाकार अब सब को रुलाकर चले गए।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वह हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए, लेकिन वह सालों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनका निधन बेहद दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना हैं।
अनुपम खेर ने वीडियो जारी कर कहा, हमारे प्यारे राजू श्रीवास्तव! तुम्हारे जाने से समूचे देश की हंसी थम सी गयी है! खिलखिलाहट में वो गूंज नहीं रही! इतनी भी क्या जल्दी थी ऊपर वालों को हंसाने की! बहुत याद आओगे दोस्त! वो तुम्हारा ज़ोरदार ठहाका। वो तपाक से गले लगना। वो कंधे पर हाथ रखकर साइड पे ले जाकर अपना नया जोक सुनाना। हँसाते हुए रुला कार चले गये! ओम् शांति!
राजू श्रीवास्तव के मौत की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई नम आंखों से राजू को श्रद्धांजलि दे रहा है।