रीट का रिजल्ट कब आएगा? कब तक जारी होगा रीट रिजल्ट? रीट रिजल्ट की जांच कैसे करे – अगर आप भी ऑनलाइन माध्यम से रीट का रिजल्ट कब आएगा? सर्च कर रहे है तो आपको ये पोस्ट ज़रूर पढ़ना चाहिए
Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) ने शिक्षक पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर (REET) परीक्षा का आयोजन किया है। रीट की परीक्षा लेवल 1 और लेवल 2 शिक्षक पदों के लिए आयोजित की गई है। परीक्षा बोर्ड के द्वारा 23 और 24 जुलाई 2022 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में रीट Level 1 & Level 2 परीक्षा आयोजित की है रीट परीक्षा में पास होने के लिए परीक्षार्थीओ को न्यूनतम योग्यता अंक लाना आवश्यक है।
Table of Contents
REET Result 2022 Latest Update
Rajasthan Eligibility Examination For Teacher (REET) की परीक्षा को Board of Secondary Education Rajasthan (BSER) के दवरा 23 और 24 जुलाई को विभिन परीक्षा केन्द्रो में आयोजित किया गया था। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार REET Result की प्रतीक्षा करते है और अब परीक्षा बोर्ड के दवरा जल्द ही REET का Result जारी किया जायेगा और परीक्षार्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.reetbser2022.in से देख सकते हैं।
REET Result 2022 Kab Aayega
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (BSER), अजमेर जल्द ही राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 का परिणाम (REET Result 2022) घोषित करेगा। खबरों के अनुसार REET का रिजल्ट सितम्बर महीने में जारी किया जायेगा। हालांकि बोर्ड ने अभी इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। रीट परीक्षा में शामिल उम्मीदवार परिणाम की घोषणा के बाद ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर चेक कर पाएंगे। नीचे वेबसाइट्स की लिस्ट दी गई है जिसकी मदद से उम्मीदवार अपना परिणाम देख पाएंगे।
इन वेबसाइट्स पर आएगा रिजल्ट
1- rajeduboard.rajasthan.gov.in
2- reetbser2022.in
Read More …….. >>> REET Result 2022
REET Result 2022 Kaise Check Kare
- सबसे पहले उमीदवारो को REET की आधिकारिक वेबसाइट @ www.reetbser2022.in पर जाना होगा।
- होम पेज पर Important Updates को देखे।
- आपको यहाँ REET Level 1 & Level 2 Result का लिंक दिखेगा।
- लिंक को ओपन करे।
- लॉगिन करने की जानकारी दर्ज करे (Registration No. and Password)
- सबमिट बटन को दबाये।
- REET Result आपके सामने आ जायेगा।
- रिजल्ट का आप प्रिंट आउट भी सकते है।
REET Result Status >>>> | Check Here (Notify Soon) |
Official Website | www.reetbser2022.in |
Home Page | Click Here |