Sonu Sood Scholarship 2020, Apply Online Sonu Sood Scholarship 2020 [सोनू सूद स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कैसे करे] सोनुसूद स्कालरशिप के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ? How To Apply For [email protected]
“हमारा भविष्य हमारी काबिलियत और मेहनत तय करेगी ! हम कहाँ से हैं , हमारी आर्थिक स्थिति का इस से कोई सम्बन्ध नहीं। मेरी एक कोशिश इस तरफ – स्कूल के बाद की पढ़ाई के लिए full scholarship – ताकि आप आगे बढ़ें और देश की तरक्की में योगदान दें। email करें [email protected]
Table of Contents
Sonu Sood Scholarship 2020
फिल्म जगत के कलाकार सोनू सूद ने अपनी दिवंगत मां सरोज सूद के नाम पर शिक्षा से वंचित रह रहे छात्रों को छात्रवृत्ति (Scholarship) प्रदान करने की घोषणा की है। रियल लाइफ हीरो सोनू सूद ने बताया की उन्होंने पिछले कुछ दिनों में देखा है की बहुत से छात्र अपनी पढ़ाई की फीस देने के लिए बहुत ही संघर्ष कर रहे है और उन्हे कुछ के पास Free Online Classes लेने के लिए मोबाइल फ़ोन नहीं है और कुक लोगो के पास फीस का भुगतान करने के लिए पैसे नहीं थे।
इसके चलते सोनू सूद से अपनी माँ, प्रोफेसर सरोज सूद के नाम पर Sonu Sood Scholarship योजना जारी की है।
Sonu Sood Scholarship उन परिवारों के लिए है जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम है। इस योजना में छात्रों को पाठ्यक्रम की फीस (Fees), छात्रावास के आवास (Hostal Facility) और भोजन – सब कुछ दिया जायेगा। इच्छुक विधार्थी ऑनलाइन माध्यम से Saroj Sood Scholarship Application Form 2020 के लिए आवेदन कर सकते है।
[email protected] Apply Process, Eligibility
Scheme Name | Scholarship |
Name of the Scholarship | Saroj Sood’s Scholarship |
Launched By | Sonu Sood (Film Actors ) |
Announced | 12th September 2020 |
Main Objective | Provide Free College Education |
Application Mode | Through Email |
Scholarship Apply Last Date | Next 10 days [from 12th September] |
Scholarship Email | [email protected] |
Saroj Sood Scholarship 2020 App
फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद के दवरा Sonu Sood Free College Education Scholarship 2020 की घोषणा की है। कोरोना महामारी के कारण सभी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई को ऑनलाइन कर दिया गया है, लेकिन कुछ ऐसे भी परिवार है जिनके पास पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है या उनके पास फोन या अन्य स्रोत नहीं हैं इसलिए ऐसे छात्रों की पढ़ाई सही से नहीं हो पा रही है। और इस कारण ही सोनू सूद के दवरा Saroj Sood Scholarship 2020 की घोषणा की है। हमारा आप से अनुरोध है की लास्ट डेट से पहले इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म भर दे और इस योजना का लाभ ले।
Eligibility Criteria For Sonu Sood Scholarship
- योजना का लाभ लेने वाला उमीदवार भारत देश का निवासी हो ।
- उमीदवार के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं हो ।
- सिर्फ वो ही विधार्थी इस योजना का लाभ ले सकते है जिन्होंने अपनी कक्षा 12 वीं पूरी की है ।
Benefits of Sonu Sood Free Education Scholarship 2020
- इस योजना के दवरा स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा में सहायता होगी ।
- विधार्थियो को आगे पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ।
- जो छात्र पैसे की कमी के कारण अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं वे अपनी पढ़ाई जारी रख पाएंगे ।
Scholarship Email Apply Link | [email protected] |
FAQ ABout Sonu Sood Scholarship 2020
सोनू सूद छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2020 है।
नहीं, आपको दिए गए मेल आईडी पर ई-मेल भेजना होगा।
आवेदक के परिवार की न्यूनतम आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।