UP Police Radio Operator Syllabus 2024 | UPPRPB Radio Operator Exam Pattern 2024

UP Police Radio Operator Syllabus 2024 – UP Police Radio Operator Exam Pattern 2024, UPPRPB Radio Operator Exam Pattern 2024 (यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर सिलेबस पीडीऍफ़)UPPRPB Radio Operator Selection Process 2024@ www.uppbpb.gov.in

Latest Update – यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उमीदवार UP Police Radio Operator Syllabus 2024 के बारे में यहाँ से जान सकते है निचे Syllabus, Exam Pattern, Selection Process के बारे में विस्तार से बताया गया।

UP Police Radio Operator Syllabus 2024

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के दवरा 2430 रेडियो ऑपरेटर के पदों के लिए भर्ती की सुचना जारी की गयी है। रेडियो ऑपरेटर भर्ती के इच्छुक उमीदवारो के लिए ये एक अच्छा मौका है। हम आपको बता दे की रेडियो उत्तर प्रदेश पुलिस ऑपरेटर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी 2022 से शुरू हो रही है और अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 है। UP Police Radio Operator Syllabus 2024 Exam Pattern और Selection Process का विवरण निचे उपलब्ध है।

UP Police Radio Operator Syllabus 2024
UP Police Radio Operator Syllabus 2024

Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) के दवरा जल्द ही रेडियो ऑपरेटर के पदों के लिए लिखित परीक्षा को आयोजित किया जायेगा। वो सभी उमीदवार जिन्होंने Radio Operator पदों के लिए आवेदन किया था, वो सभी UP Police Radio Operator Syllabus & Exam Pattern को दिन में रखते हुए अपनी तैयारी कर सकते है।

UP Police Radio Operator Syllabus & Exam Pattern 2024

Origination NameUttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB)
Post NameRadio Operator
Total Vacancy2430  Posts
Selection ProcessWritten Exam
DV & PMT
PET
Exam DateAnnounce Later
CategorySyllabus
Application Submission Start Date20 January 2022
Last Date to Apply Online28 February 2022
Official Websitewww.uppbpb.gov.in

आजकल Competition एग्जाम को लेकर उमीदवारो के मन में बहुत से प्रश्न आते है “क्या तैयारी करें” और “कैसे तैयारी करें” अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो आपको एग्जाम का Syllabus & Exam Pattern देखने की सलाह दी जाती है। हम आपको निचे Latest Syllabus & Exam Pattern उपलब्ध करवा रहे है।

Selection Process :

  • Written Exam
  • DV & PMT
  • PET

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

UP Police Radio Operator Exam Pattern 2024

SubjectsMaximum Marks
General Hindi100 Marks
Science / General Knowledge100 Marks
Numerical & Mental Ability Test100 Marks
Mental Aptitude Test / IQ Test / Reasoning100 Marks

परीक्षा के बारे में कुछ समान्य बाते:-

  • एग्जाम को ऑनलाइन करवाया जायेगा।
  • परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी।
  • प्रश्न MCQs के रूप में होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प होंगे।
  • कुल अंक 400 अंक होंग।
  • परीक्षा का समय 02:30 घंटे होगा।

UP Police Radio Operator Syllabus 2024

1- सामान्य हिन्दी (General Hindi)

  • 1- हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें,
  • 2- हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान-हिन्दी वर्णमाला, तद्भव-तत्सम, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विराम-चिन्ह, मुहावरे एवं लोकोक्तियां, रस, छन्द, अलंकार आदि
  • 3- अपठित बोध
  • 4- प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  • 5- हिन्दी भाषा में पुरस्कार
  • 6-विविध ।

2- विज्ञान/सामान्य ज्ञान (Science/General knowledge)

  • क- विज्ञान (Science)
  1. भौतिकी जगत तथा मापन
  2. शुद्ध गतिकी
  3. गति के नियम
  4. कार्य, ऊर्जा और शक्ति
  5. गुरुत्वाकर्षण
  6. स्थिर विद्युतकी
  7. वैद्युत विभव
  8. विद्युत धारा
  9. विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव तथा चुम्बकत्व
  10. वैद्युत चुम्बकीय प्रेरण तथा प्रत्यावर्ती धारायें
  11. वैद्युत चुम्बकीय तरंगे
  12. इलेक्ट्रॉनिक युक्तियाँ
  13. संचार व्यवस्था प्रणाली
  14. प्रकाशिकी
  • ख- सामान्य ज्ञान (General knowledge)
  1. सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान
  2. भारत का इतिहास, भारतीय संविधान
  3. भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति
  4. भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार
  5. जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण
  6. भारत का भूगोल तथा विश्व भूगोल और प्राकृ तिक संसाधन
  7. उ0प्र0 की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी
  8. उ0प्र0 में राजस्व
  9. पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था
  10. मानवाधिकार
  11. आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद
  12. भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध
  13. राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय
  14. राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन
  15. विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव
  16. साइबर क्राइम, वस्तु एवं सेवाकर
  17. पुरस्कार और सम्मान, देश/राजधानी/मुद्रायें, महत्वपूर्ण दिवस
  18. अनुसंधान एवं खोज, पुस्तक और उनके लेखक
  19. सोशल मीडिया कम्युनिकेशन

3- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा (Numerical and Mental Ability Test)

क- संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability) 

  • संख्या पद्धति
  • सरलीकरण
  • दशमलव और भिन्न
  • महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक
  • अनुपात और समानुपात
  • प्रतिशतता
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • भागीदारी
  • औसत
  • समय और कार्य
  • समय और दूरी
  • सारणी और ग्राफ का प्रयोग
  • मेन्सुरेशन
  • अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य
  • विविध

ख- मानसिक योग्यता परीक्षा (Mental Ability Test)

  • तार्किक आरेख
  • संकेत–सम्बन्ध विश्लेषण
  • प्रत्यक्ष ज्ञान बोध
  • शब्द रचना परीक्षण
  • अक्षर और संख्या श्रृंखला
  • शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता
  • व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण
  • प्रभावी तर्क
  • अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना

4-मानसिक अभिरूचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा (Mental Aptitude Test/ I.O- Test/Reasoning Test)

क- मानसिक अभिरूचि परीक्षा (Mental Aptitude Test)

  • निम्नलिखित के प्रति दृष्टिकोण
  • जनहित
  • कानून एवं शांति व्यवस्था
  • साम्प्रदायिक सद्भाव
  • अपराध नियंत्रण
  • विधि का शासन
  • अनुकूलन की क्षमता
  • व्यावसायिक सूचना (बेसिक स्तर की)
  • पुलिस प्रणाली
  • समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था
  • व्यवसाय के प्रति रूचि
  • मानसिक दृढ़ता
  • अल्पसंख्यकों एवं अल्प अधिकार वालों के प्रति संवेदनशीलता
  • लैंगिक संवेदनशीलता

ख- बुद्धिलब्धि परीक्षा (I.Q. Test)

  • सम्बन्ध व आंशिक समानता परीक्षण
  • असमान को चिन्हित करना
  • श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण
  • संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • रक्त सम्बन्ध
  • वर्णमाला पर आधारित प्रश्न
  • समय-क्रम परीक्षण
  • वेन आरेख और चार्ट सदश परीक्षण
  • गणितीय योग्यता परीक्षण
  • क्रम में व्यवस्थित करना ।

ग- ताकिक परीक्षा (Reasoning Test): 

  • समरूपता
  • समानता
  • भिन्नता
  • खाली स्थान भरना
  • समस्या को सुलझाना
  • विश्लेषण निर्णय
  • निर्णायक क्षमता
  • दृश्य स्मृति
  • विभेदन क्षमता
  • पर्यवेक्षण
  • सम्बन्ध
  • अवधारणा
  • अंकगणितीय तर्क
  • शब्द और आकृति वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखलाअमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धों से सामंजस्य की क्षमता

Download And Check Detailed Syllabus PDF HereFreeresultalert.in

How To Download UP Police Radio Operator Syllabus 2024

  • सबसे पहले उमीदवार को उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा, जिसका सीधा लिंक निचे उपलब्ध है
  • अब आपको होम पेज पर UP Police Radio Operator Bharti का पीडीऍफ़ मिलेगा।
  • आपको पीडीऍफ़ लिंक पर क्लिक करना होगा
  • पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जाने के बाद पीडीऍफ़ को ओपन करे।
  • यहाँ आपको निचे UP Police Radio Operator Syllabus मिल जायेगा।

Important Link For UP Police Radio Operator Syllabus 2024

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here

UP Police Radio Operator Syllabus 2024 DetailsClick Here
Official WebsiteClick Here
» जॉइन व्हाट्सएप ग्रुप» जॉइन टेलीग्राम ग्रुप
Home PageClick Here

FAQ About UP Police Radio Operator Syllabus 2024

यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर के लिए परीक्षा का सिलेबस क्या है?

विस्तृत परीक्षा पैटर्न और सिलेबस ऊपर पोस्ट में दिया गया है।

UP Police Radio Operator भर्ती के लिए Selection Process क्या है?

Written Exam, DV & PMT, PET

यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर परीक्षा में कितने प्रश्न होंगे?

Notification की जांच करे।

Leave a Comment