BGMI banned in India - पॉपुलर मोबाइल गेम BGMI इंडिया में हुआ BAN
PUBG Mobile का Indian वर्जन यानी BGMI भी प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से रिमूव हो गया है।
PUBG मोबाइल को भारत सरकार द्वारा 2020 में सुरक्षा कारणों से बैन कर दिया गया था। बाद में इसका नया वर्जन BGMI को निर्माता, क्राफ्टन द्वारा विकसित किया गया है, और Google Play और Apple ऐप स्टोर पर उपलब्ध करवाया गया था।
इस गेम के गायब या फिर रिमूव होने की सही वजह अभी तक सामने नहीं आई है. गूगल का कहना है कि इस ऐप को 'सरकार के आदेश' पर बैन किया गया है।
BGMI को बैन करने के कई कारण हो सकते हैं, संभव हो कि BGMI ने डेटा और प्राइवेसी से जुड़े किसी नियम का उल्लंघन किया हो, इसलिए उसे ऐप स्टोर्स से रिमूव किया गया हो। लेकिन अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं है।
BGMI बैन के कारण गेम प्रेमी को बड़ा झटका लगा है।
जल्द ही बैन होने का कारण सामने आएगा। हम आपको यहाँ कारण स्पष्ट करेंगे।