15 August Status in Hindi – Independence Day Status in Hindi [15 अगस्त स्टेटस हिंदी में] स्वतंत्रता दिवस हिंदी शायरी, Independence Day Status, Quotes, Wishes Hindi, Independence Day HD Images, 15 August Photos.
भारत देश में प्रति वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है, हम सभी देशवाशियो के लिए 15 अगस्त का दिन बहुत ही खास है, क्युकी इसी दिन हमारे देश भारत को और सम्पूर्ण देशवासियो को आजादी मिली थी। हमारे देह भारत में सबसे पहले स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 1947 के दिन मनाया गया था।
“ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! नहीं बड़ा सा नाम मेरा है ! मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है , मै “हिन्दुस्तान” का हूँ…. और “हिन्दुस्तान” मेरा है…जय हिन्द”
Table of Contents
15 August Status in Hindi
आप सभी जानते है की 15 अगस्त के दिन सम्पूर्ण भारत देश में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सम्पूर्ण भारत को ब्रिटीशों से हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी दिलाई थी। इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है। ये दिन हमारे देश में बहुत ही जोश और उत्साह से मनाया जाता है।
15 August Status in Hindi – निचे आपको इंडिपेंडेंस डे स्टेटस और साथ में 15 अगस्त पर हिंदी शायरी[15 August Status in Hindi], Independence Day Shayari दी गयी है जिन्हे आप अपने व्हाट्सप्प और फेसबुक पर लगा सकते है और साथ ही अपने मित्रो और परिवार के साथ शेयर कर सकते है।
“फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती…!!वंदे मातरम् !”
★★★
चड़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर… हम उनको सलाम करते हैं…स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
★★★
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!
★★★
अब तक जिसका खून न खौला,वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई।
★★★
आओ झुक कर सलाम करे उनको… जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है; खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है! स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
★★★
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए… ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए… मारना है तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा” तो मिले कफन के लिए… स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
★★★
Swatantrata diwas Hindi Status, Quotes, Shayari
Name of the Event | Independence Day [स्वतंत्रता दिवस] |
Date | 15 August |
Category | Hindi Status, Quotes, Shayari |
1st Independence Day | 15 August 1947 |
More Status | www.Freeresultalert.in |
Independence Day Status in Hindi
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं.
★★★
दिल मे तूफानों की टोली और नसों में इन्कलाब होश दुश्मन के उडा देंगे हमें रोको न आज दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंजिल में है, सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.
★★★
ये बात हवाओं को बताये रखना, रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना.
★★★
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान हैं।
सर हमेशा ऊचा रखना इसका, जबतक तुझमे जान हैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो।
★★★
लिख रहा हु मैं अंजाम जिसका कल आगाज़ आयेगा।
मेरे लहू का हर एक कतरा इन्कलाब लायेगा।
मैं रहू या न रहू पर ये वादा है तुमसे मेरा,
मेरे बाद वतन पर मरने वालो का सैलाब आयेगा।
★★★
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना, कभी तपती धुप में जल कर देख लेना।
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की, कभी सरहद पर चल कर देख लेना।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं Happy Independence Day
★★★
Independence Day Hindi Shayari – स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।
★★★
तिरंगा लहरायेंगें,
भक्ति गीत गुनगूनायेंगें,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें।
★★★
मैं भारत का हर दम सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन बस यही अरमान रखता हूं।
★★★
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है,
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज़ अपना चुकाया है,
दिल से तुमको नमन है करते,
ये आजाद वतन जो दिलाया है।
★★★
जिसका ताज हिमालय है,
जहां बहती है गंगा,
जहां अनेकता में एकता है,
सत्यमेव जयते जहाँ नारा है,
वह भारत देश हमारा है।
★★★
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
★★★
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
★★★
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।
★★★
मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश,
अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश,
चंद गैरों की सुनना मुझे गँवारा नहीं,
हिंदू हो या मुस्लिम सभी का प्यारा है मेरा देश।
★★★
सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं।
★★★
Final Word – स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
हम आशा करते है की आपको ये Independence Day Status in Hindi पसंद आये है, और आपको हमारी टीम की और से Happy Independence Day आप इन शायरी और स्टेटस को इंस्टाग्राम, टवीटर, व्हाट्सप्प, फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दोस्तों, रिश्तेदारों व प्रियजनों के साथ साझा कर सकते है । ऊपर लिखी गयी शायरी अन्य वेबसाइट और अन्य जगहों से ली गयी है ।
Read More –
- Teachers Day Status in Hindi (टीचर्स डे स्टेटस हिंदी में) Teachers Day Hindi Shayari
- 15 August Status in Hindi – Independence Day Status in Hindi [15 अगस्त स्टेटस हिंदी में]
- Happy Independence Day 2023 | 77वें स्वतंत्रता दिवस पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये स्टेटस
- Pulwama Attack status in Hindi | Pulwama Shahid Diwas Deshbhakti Shayari
- Shaheed Diwas Status in Hindi | शहीद दिवस हिंदी स्टेटस और शायरी