Shaheed Diwas Status in Hindi | शहीद दिवस हिंदी स्टेटस और शायरी

Shaheed Diwas Status – शहीद दिवस हिंदी स्टेटस और शायरी | Shaheed Diwas Quotes In Hindi, 23 March Shaheed Diwas WhatsApp Status in Hindi, Shaheed Diwas 23 March, Bhagat Singh Status, Hindi, Martyrs Day Shayari And Status @freeresultalert.in

इस पोस्ट में हमारी टीम आपके लिए शहीद दिवस पर स्टेटस और शायरी लेकर आयी है । आप जब इन्हे पढ़ेंगे तो आपके अंदर देशभक्ति जागेगी और आपको उन शहीदों की याद दिलाएंगी जिन्होंने देश की आजादी के लिए लड़ते-लड़ते अपने प्राणों का बलिदान दे दिया ।

Shaheed Diwas Status in Hindi

शहीद दिवस पर शायरी – Shaheed Diwas Shayari in Hindi, Martyrs Day Status in Hindi – आप सभी को पता है की 30 जनवरी, 14 फरवरी, 23 मार्च, 21 अक्टूबर, 17 नवम्बर व 19 नवम्बर को शहीद दिवस के रूप में बनाया जाता है । और आज यानी की 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु, और शहीद सुखदेव की याद में शहीद दिवस मनाया जाता है । हमने आपके लिए निचे Shaheed Diwas Status लिखे है आप निचे दिए गए Shahid Diwas Shayari (शहीद दिवस स्टेटस और शहीद दिवस शायरी) को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते है ।

Shaheed Diwas Status in Hindi

आओ झुक कर सलाम करे उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है,
देश के शहीदों को शत् शत् नमन

★★★

Read More : – Pulwama Attack status in Hindi 

Shaheed Diwas Shayari in Hindi

अपनी आज़ादी को हम हरगिज
भुला नहीं सकते
सर कटा सकते है लेकिन सर झुका सकते नहीं
देश के शहीदों को शत् शत् नमन
भारत माता की जय

Shaheed Diwas Hindi Status

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहूँ देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाये रखना
देश के शहीदों को शत् शत् नमन

Shaheed Diwas Status in Hindi

जब तुम शहीद हुए थे
तो ना जाने कैसे तुम्हारी माँ सोई होगी
एक बात तो तय है
तुम्हे लगने वाली गोली भी सौ बार रोई होगी

Shaheed Diwas Shayari in Hindi

फौजियों के लिए शहीद दिवस पर शायरी
मेरी जिंदगी में सरहद की कोई शाम आए
काश मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए
ना खौफ है मौत का ना आरजू है जन्नत की
ख्वाईश बस इतनी सी है जब भी जिक्र हो शहीदों का तो मेरा भी नाम आए

कभी कड़ाके की ठंड में ठिठुर के देखना
कभी तपती धुप में चल के देखना
कैसे होती है हिफाजत अपने देश की
जरा सरहद पर जाकर देखना

Shaheed Diwas Status in Hindi

हाथ जोड़कर नमन जो करते, मत समझो कि हम कमजोर हैं
उठाओ कथायें देखो इतिहास, छाये हुए हम हर ओर हैं

Shaheed Diwas Shayari Hindi

वतन वालो वतन ना बेच देना
ये धरती ये चमन ना बेच देना
शहीदों ने जान दी है वतन के वास्ते
शहीदों के कफन ना बेच देना

प्रेम गीत कैसे लिखूँ
जब चारो तरफ गम के बादल छाये है
नमन है उन वीर शहीदों को
जो तिरंगा ओढ के आए है

Shaheed Diwas Quotes In Hindi

दुश्मन की गोलियों ला सामना कर लेंगे
हम आजाद है और आजाद ही रहेंगे

Shaheed Diwas Status in Hindi

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है

ना पूछो जमाने को
क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है
की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी है

शहीद दिवस शायरी इन हिंदी

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर ले
जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर ले

Shaheed Diwas Status in Hindi

इतनी सी बात हवाओ को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना

मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूँ
जो मिट गया वतन पर मैं वो शहीद हूँ

लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर कतरा इंकलाब लाएगा
मैं रहू या ना रहूँ पर एक वादा है तुमसे मेरा
की मेरे बाद वतन पे मरने वालो का सैलाब आएगा

Shaheed Diwas Status in Hindi

सीनें में ज़ुनून ऑखों में देंशभक्ति की चमक रखता हुँ
दुश्मन के साँसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हुँ

लड़े वो वीर जवानों की तरह
ठंडा खून भी फौलाद हुआ
मरते – मरते भी कई मार गिराए
तभी तो देश आजाद हुआ

Read More : – Pulwama Attack status in Hindi 

Q. शहीद दिवस 23 मार्च को क्यों मनाया जाता है?

Ans. 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी की सजा सुनाई गई थी। इसी दिन को हम शहीद दिवस के रूप में मनाते है।

Q. 30 जनवरी शहीद दिवस क्यों मनाया जाता है?

Ans. 30 जनवरी (Mahatma Gandhi) महात्मा गांधी जी से संबंधित है।

Final Word – ऊपर लिखे गए shaheed diwas Status in hindi हमने ऑनलाइन खोजे है । आप इन्हे अपने स्टेटस पर लगा सकते है और साथ ही फेसबुक पर भी शेयर कर सकते है ।

1 thought on “Shaheed Diwas Status in Hindi | शहीद दिवस हिंदी स्टेटस और शायरी”

  1. भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु ने अपनी जान देश के लिए न गवांई होती तो शायद आज हम उन अंग्रेजो के गुलाम होते और अंग्रेजी सरकार हम पर अनेकों जुल्म करती रहती । भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु को मेरी ओर से शत शत नमन और हृदय की गहराइयों से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

    Reply

Leave a Comment