BED Course 2 Year Closed: 2 वर्षीय B.Ed कोर्स हुआ बंद, अब अध्यापक बनने के लिए 4 वर्षीय कोर्स करना होगा

BED Course 2 Year Closed: 2 वर्षीय B.Ed कोर्स हुआ बंद, अब अध्यापक बनने के लिए 4 वर्षीय कोर्स करना होगा – जो उमीदवार टीचर बनने की सोच रहे है उन सभी के लिए बड़ी खबर आयी है। सरकार के दवरा 2 वर्षीय स्पेशल बीएड कोर्स को बंद कर दिया गया है। भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) के दवरा 2 वर्षीय स्पेशल बीएड कोर्स को बंद करने के संबंध में नोटिस ऑनलाइन जारी किया है। अब आपको बता दे की 2 वर्षीय स्पेशल बीएड कोर्स की जगह अब उमीदवारो के लिए 4 वर्षीय स्पेशल बीएड कोर्स (इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम) शुरू किया गया है।

उमीदवारो की जानकरी के लिए बता दे की आपको पहले स्पेशल B.Ed का कोर्स 2 वर्ष का करना होता था। लेकिन अब इस कोर्स को विभाग दवरा बंद कर दिया है और इसकी जगह अभ्यर्थियों को 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन (आईटीईपी) प्रोग्राम करना होगा। उमीदवार कक्षा 12वी के बाद अपना करियर बनाने के लिए इस कोर्स का चुनाव कर सकते है।

BED Course 2 Year Closed: 2 वर्षीय B.Ed कोर्स हुआ बंद, अब अध्यापक बनने के लिए 4 वर्षीय कोर्स करना होगा

आरसीआई सदस्य सचिव विकास त्रिवेदी के दवरा जारी किये गए सर्कुलर के अनुसार एनसीटीई ने एनईपी-2020 के तहत इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) में चार वर्षीय बीएड कार्यक्रम का प्रावधान रखा है। इसके मद्देनजर आरसीआई ने भी चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम को ही संचालित किए जाने का फैसला किया है। आगामी सत्र 2024-25 से आरसीआई की ओर से सिर्फ 4 वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) पाठ्यक्रम को मान्यता दी जाएगी।

BED Course 2 Year Closed

हम आपको बता दे की दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को स्पेशल बीएड कोर्स में ट्रेनिंग दी जाती है। दिव्यांग बच्चों की विशेष तरह की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही इस कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें सुनने, बोलने व अक्षमता, दृष्टि बाधित, मानसिक विकलांगता आदि दिव्यांगों के लिए सिलेबस का संचालन किया जाता है। अब इस कोर्स को 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) कोर्स कर दिया है। यानी अगले साल से 2 वर्षीय स्पेशल B.Ed कोर्स बंद हो गया है। लेकिन जिन्होंने पहले से 2 वर्षीय स्पेशल B.Ed कोर्स कर रखा है, वह मान्य होगा।

2 वर्षीय स्पेशल B.Ed कोर्स बंद करने का आदेश डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

More Hindi News – Click Here

» जॉइन व्हाट्सएप ग्रुप» जॉइन टेलीग्राम ग्रुप
Check All Latest JobsClick Here

Leave a Comment