Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024: राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 के आवेदन शुरू, संपूर्ण जानकारी देखें

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024, राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024, Rajasthan Ekal Dwiputri Official Notification, Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana Online Application Form, Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana Eligibility, Ekal Dwiputri Yojana Benefits, Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana Prize Money.

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना के लिए उमीदवारो को आवेदन करने के लिए 15 मार्च 2024 तक का समय दिया गया है। उमीदवारो को बता दे की आप इस योजना के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदन के बाद उमीदवारो को पुरस्कार की राशि उनके बैंक खातों में ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा भेजी जाएगी।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 का नोटिफिकेशन RBSE राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दवरा जारी कर दिया गया है। इस योजना के माध्यम से ऐसी समस्त प्रतिभाशाली बालिकाओं जिन्होंने राज्य स्तर और जिला स्तर पर एक निश्चित स्थान तक निर्धारित कट ऑफ अंक या अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें पुरस्कार दिया जाएगा। राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना के तहत 12th क्लास में राज्य स्तर पर 51000 रुपए और 10वीं कक्षा में राज्य स्तर पर 31000 रुपए दिए जाएंगे। और इसके साथ ही 10वीं और 12वीं कक्षा की बालिकाओं को जिला स्तर पर 11000 रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 Overview

संस्था का नाममाध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर
योजना का नामराजस्थान एकल द्वि पुत्री पुरस्कार योजना 2024
लाभार्थी कक्षा10वीं और 12वीं बोर्ड
योग्यताबोर्ड परीक्षा परिणाम वर्ष 2022 कि राज्य या जिला स्तर पर कट ऑफ मार्क्स प्राप्त एकल या द्वि पुत्री परिवार की बालिका
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि15 मार्च 2024
आधिकारिक वेबसाइटwww.rajeduboard.rajasthan.gov.in

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 का नोटिफिकेशन जारी और आवेदन फॉर्म शुरू

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। और इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके है। उमीदवार अपना आवेदन ऑफलाइन माध्यम से 15 मार्च 2024 तक कर सकते है। उमीदवार बोर्ड दवरा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से आप दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ सकते है और आवेदन करके राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दिए गए पते पर भेज देना है। आवेदन करने के साथ ही अन्य सभी जानकारी निचे आप विस्तार से देख सकते है।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana Required Documents

  • एप्लीकेशन फॉर्म ( जिसे नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है )
  • 50/- रूपये के नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर नोटरी द्वारा सत्यापित माता – पिता का संतान सम्बन्धी मूल शपथ-पत्र
  • राशन कार्ड (फोटोकॉपी) राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित
  • प्रिंसिपल / संस्था प्रधान का अनुशंषा पत्र / स्वयंपाठी छात्रा हेतु जनप्रतिनिधि का अनुशंषा पत्र
  • बैंक पासबुक फोटोकॉपी / Cancelled चेक
  • पहचान प्रमाण पत्र या आधार कार्ड सत्यापित फोटोकॉपी ।
  • एप्लीकेशन फॉर्म के साथ बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों की सत्यापित फोटोकॉपी
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • इत्यादि

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana Prize Money

  • State Level: माध्यमिक / माध्यमिक (व्यावसायिक) / प्रवेशिका परीक्षा – राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित कट ऑफ अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 31000 /- रूपये और उच्च माध्यमिक / वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के विजेताओं को 51000/- रूपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे|
  • District Level: माध्यमिक / माध्यमिक (व्यावसायिक) / प्रवेशिका परीक्षा / उच्च माध्यमिक / वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा- जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित कट ऑफ अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 11000 /- रूपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे|
राज्य स्तरीय पुरस्कार राशि
बोर्ड परीक्षापुरस्कार राशि
माध्यमिक/ माध्यमिक व्यावसायिक/ प्रवेशिका परीक्षा- राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut Off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका31000 रुपए
उच्च माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा/ वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा- राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut Off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका51000 रुपए
जिला स्तरीय पुरस्कार राशि
माध्यमिक/ माध्यमिक व्यावसायिक/ प्रवेशिका परीक्षा- जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut Off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका11000 रुपए
उच्च माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा/ वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा- जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut Off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका11000 रुपए
कट ऑफ मार्क्स आधिकारिक नोटिफिकेशन/ वेबसाइट से देख सकते हैं

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana State Level Cut Off

परीक्षाराज्य स्तरीय पर निर्धारित Cut Off Marks
माध्यमिक परीक्षा581
माध्यमिक (व्यावसायिक)579
उच्च माध्यमिक परीक्षा(a) विज्ञान – 485 (b) वाणिज्य- 478 (c) कला – 485
उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा(a) विज्ञान – 482 (b)वाणिज्य- 448 (c) कला- 481
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा456
प्रवेशिका परीक्षा526

How to Apply Rajasthan Ekal Dwiputri Puraskar Yojana 2024

आवेदन शुरू होने के बाद उमीदवार “राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करे” के बारे में पूछताछ कर रहे है। इसलिए हमने आपको निचे इस योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया उपलब्ध करवा दी है।

Note: राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना के लिए उमीदवार सिर्फ ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

  • उमीदवारो को सबसे पहले राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 का Application Form डाउनलोड कर लेना है। इसका डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध करवा दिया है।
  • अब उमीदवारो को आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरना है।
  • इसके बाद कुछ आवश्यक दस्तावेज साथ में लगा देने है।
  • अब आपको राजपत्रित अधिकारी और स्कूल के संस्थाप्रधान द्वारा आवेदन फॉर्म और दस्तावजों का सत्यापन करवाना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म को लिफाफे में डालकर उनको अंतिम तिथि से पहले निर्धारित एड्रेस पर भेज दे।
  • आवेदन पत्र भेजने का पता: सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर, राजस्थान

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana Important Links

Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
» जॉइन व्हाट्सएप ग्रुप» जॉइन टेलीग्राम ग्रुप
Check All Latest JobsClick Here

Leave a Comment