Rajasthan Junior Instructor Bharti 2024 | राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन 2500 पदों पर जारी

Rajasthan Junior Instructor Bharti 2024: राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती का नोटिफिकेशन 2500 पदों पर जारी, Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024, Rajasthan Junior Instructor Notification 2024, Rajasthan Junior Instructor Vacancy 2024.

Latest Update:- राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती का नोटिफिकेशन निचे देख सकते है।

Rajasthan Junior Instructor Bharti 2024

राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती का इंतज़ार कर रहे उमीदवारो का इंतज़ार अब समाप्त हो गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के द्वारा कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती का नोटिफिकेशन 2500 पदों पर जारी किया गया है। योग्य एवं इच्छुक उमीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च से 05 अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं। जबकि 11 मार्च को जारी किए गए नोटिफिकेशन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2024 तक रखी गई है।

Rajasthan Junior Instructor Bharti 2024

Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024

राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उमीदवार निचे टेबल में दी गयी संक्षिप्त जानकारी को देख सकते है। हमने टेबल के माध्यम से आपको राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती के बारे में संक्षिप्त में जानकारी उपलब्ध करवाई है।

Recruitment OrganizationRajasthan Staff Selection Board, Jaipur
Post NameJunior Instructor
Advt No.08/2024
Total Posts679+1821
Salary/ Pay Scaleपे-मैट्रिक्स लेवल 10
Job LocationRajasthan
Post CategoryGovt Jobs
Mode of ApplyOnline
Last Date Form05 April 2024 & 11 April 2024
Official Websitewww.rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Junior Instructor Vacancy 2024

राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक वैकेंसी 2024 का इंतज़ार अब समाप्त हो गया है। राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक वैकेंसी की सुचना को 2500 पदों के लिए जारी किया गया है। राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती के लिए आवेदन 07 मार्च 2024 से शुरू होंगे। और उमीदवारो को के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 05 अप्रैल 2024 तक रखी गई है। और 11 मार्च को जारी किए गए नोटिफिकेशन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2024 तक रखी गई है। परीक्षार्थी जो की राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले है वो अंतिम तिथि से पहले कर दे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा जारी कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से देख सकते है।

Vacancy Details

राजस्थान Junior Instructor भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन कुल 2500 रिक्त पदों पर जारी किया गया है। इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 591 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 88 पद रखे गए हैं।

क्रम संख्यापद का नामपदों की संख्या
गैर अनुसूचित क्षेत्रअनुसूचित क्षेत्रकुल पद
1कनिष्ठ अनुदेशक (कंप्यूटर प्रयोगशाला/ शू.प्रौ.प्रयो)16438202
2कनिष्ठ अनुदेशक (रोजगार योग्यता कौशल)14612158
3कनिष्ठ अनुदेशक (अभियांत्रिकी ड्राइविंग)8218100
4कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यशाला गणना एवं विज्ञान)19920219
कुल पद59188679
क्रम संख्या और पदों का नामपदों की संख्या
गैर – अनुसूचित क्षेत्रअनुसूचित क्षेत्रकुल पद
1कनिष्ठ अनुदेशक (ड्राफ्टसमैन सिविल)340438
2कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रीशियन)30147348
3कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक)621476
4कनिष्ठ अनुदेशक (फिटर)20439243
5कनिष्ठ अनुदेशक (इंफोर्मेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेन्टेनेंस)410647
6कनिष्ठ अनुदेशक (मैकेनिकल डीजल)16930199
7कनिष्ठ अनुदेशक (मैकेनिकल मोटर व्हीकल)611071
8कनिष्ठ अनुदेशक (प्लम्बर)481058
9कनिष्ठ अनुदेशक (रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कण्डीशनर टेक्निशियन)12608134
10कनिष्ठ अनुदेशक (सोलर टेक्निशियन
इलेक्ट्रिक्ल)
340236
11कनिष्ठ अनुदेशक (टर्नर)390342
12कनिष्ठ अनुदेशक (वेल्डर)11326139
13कनिष्ठ अनुदेशक (वायरमैन)662490
14कनिष्ठ अनुदेशक (कॉस्मेटोलॉजी)350843
15कनिष्ठ अनुदेशक (सुईंग टेक्नोलॉजी)281240
16कनिष्ठ अनुदेशक {कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा)18136217
कुल पद15422791821

Application Fee:-

राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी उमीदवारो के लिए आवेदन शुल्क अलग अलग रखी गई है जिसमे सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए और ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है। उमीदवार अपना आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग) से कर सकते है।

Age Limit: आयु सीमा एवं छूट –

राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए।

  • आवेदक की कम से कम आयु 21 वर्ष
  • अधिक से अधिक आयु 40 वर्ष होना चाहिए
  • आयु में छूट मानदंडों के अनुसार मिलेगा

Pay Scale:-

राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2024 के लिए वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल L-10 निर्धारित किया गया है। परिवीक्षाकाल में मासिक नियत पारिश्रमिक राज्य सरकार के आदेशानुसार दिया जाएगा।

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता):-

राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास एवं पद के अनुसार संबंधित सब्जेक्ट में डिप्लोमा/ डिग्री तकनीकी योग्यता एवं अनुभव होना चाहिए। राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2024 की शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

Required Documents:-

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन/ लाइब्रेरियन डिप्लोमा या डिग्री
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

Selection Process:-

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

Important Dates:-

EventDate
Date of Release of Notification05 March 2024
Start Form Date07 March 2024
Last Date05 April 2024 & 11 April 2024
Exam dateUpdated Soon

How to Apply Rajasthan Junior Instructor Bharti 2024

राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें:- ऑनलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया नीचे उपलब्ध करवा दी है। उमीदवार इसे पढ़े और स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करते हुए राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले उमीदवारो को RSMSSB Junior Instructor Vacancy 2024 नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लेना है।
  • अब आपको आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in को विजिट करना है।
  • इसके बाद राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक ऑनलाइन फॉर्म लिंक को क्लिक करें।
  • यहाँ पर अपनी संपूर्ण शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेजों की विवरण भरे।
  • आवेदन फॉर्म की जांच करे और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका आवेदन अप्लाई हो गया होगा।
  • उमीदवारो को आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट आवश्य ले लेना है।

Important Links:-

Official Notification (5/03/2024)Click Here
Official Notification (11/03/2024)Click Here
Apply Online Click Here
Syllabus PDF>>>Click Here
Official WebsiteClick Here
» जॉइन व्हाट्सएप ग्रुप» जॉइन टेलीग्राम ग्रुप
Home PageClick Here

इस लेख के माध्यम से हमारी टीम ने आपको राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है, जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मापदंड, सैलरी, योग्यता एवं अन्य सम्बंधित विवरण आदि। यदि आपके पास इस भर्ती से संबंधित कोई सवाल है, तो हमें बेझिझक पूछ सकते हैं, हम आपकी सहायता करने के लिए यहाँ है।

FAQs: –

राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

परीक्षार्थी राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च से 05 अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं। जबकि 11 मार्च को जारी किए गए नोटिफिकेशन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2024 तक रखी गई है।

राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

Leave a Comment