Rajasthan Stenographer Syllabus 2024: राजस्थान स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट सिलेबस 2024 जारी, यहां से डाउनलोड करें

Rajasthan Stenographer Syllabus 2024: राजस्थान स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट सिलेबस 2024, RSMSSB Stenographer Syllabus 2024, Rajasthan Stenographer Exam Pattern 2024, Rajasthan Stenographer Personal Assistant Syllabus 2024.

उमीदवारो को अपनी तैयारी की बेहतर करने के लिए सिलेबस के बारे में जानना चाहते है। राजस्थान स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उमीदवार Rajasthan Stenographer Syllabus in Hindi 2024 के बारे में इस पेज से जान सकते है। आपकी जानकारी के बता दे की राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा Rajasthan Stenographer Syllabus 2024 जारी कर दिया गया है। विधार्थी RSMSSB Stenographer Syllabus जान ले और इसके बाद सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी कर सकते है।

इस लेख के माध्यम से आपको Rajasthan Stenographer Exam Pattern 2024 और साथ ही RSMSSB Stenographer Syllabus 2024 के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त होगी। तो अगर आप भी राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती सिलेबस Pdf डाउनलोड करना चाहते है तो आपको इस पेज में डाउनलोड करने का लिंक प्रदान किया गया है।

Rajasthan Stenographer Syllabus 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के दवरा स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट की भर्ती को आयोजित किया जा रहा है। जो उमीदवार राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती में शामिल होने जा रहे है उन्हें अब “राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती सिलेबस Pdf डाउनलोड” की तलाश है। उमीदवारो का खत्म खत्म हो चूका है क्युकी RSMSSB ने स्टेनोग्राफर भर्ती पदों के लिए सिलेबस जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी को स्टेनोग्राफर भर्ती सिलेबस को जानना आवश्यक है इसकी मदद से परीक्षार्थी अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते है और परीक्षा में अच्छे अंको से पास हो सकते है। हमने निचे राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती सिलेबस को डाउनलोड करने हेतु प्रक्रिया का विस्तार से उल्लेख किया है।

Rajasthan Stenographer Syllabus 2024

Rajasthan Stenographer Syllabus PDF Download

Recruitment OrganizationRajasthan Staff Selection Board, Jaipur
Post NameStenographer and Personal Assistant
Advt No.07/2024
Total Posts474 Posts
Salary/ Pay ScaleLevel-10
Job LocationRajasthan
Post CategorySyllabus
Mode of ApplyOnline
Last Date Form29 March 2024
Syllabus Release Date26 February 2024
Official Websitewww.rsmssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB Stenographer Exam Pattern 2024

राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उमीदवार अब Rajasthan Stenographer Exam Pattern 2024 के बारे में जानना चाहते है। इसके लिए हमने निचे विस्तार से RSMSSB Stenographer Exam Pattern 2024 के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है।

राजस्थान स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट भर्ती 2024 में दो पेपर आयोजित किए जाएंगे। इस पेपर में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ यानी ओएमआर शीट आधारित होंगे। प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। इसमें प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होगा। दोनों पेपर में 150-150 क्वेश्चन पूछे जाएंगे। सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे और परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

प्रश्न पत्रविषयपरीक्षा की अवधिअंक
1.सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान3 घंटे50
राजस्थान का सामान्य ज्ञान50
2 .सामान्य हिन्दी और अंग्रेजी3 घंटे100

राजस्थान स्टेनो टेस्ट में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा। इसके बाद लगभग पदों की संख्या के 15 गुना अभ्यर्थियों को स्टेनो टाइपिंग के लिए बुलाया जाएगा।

प्रश्न पत्रविषयपरीक्षा की अवधिअंक
1.अंग्रेजी आशुलिपिक परीक्षण (परीक्षण 100 शब्द प्रति मिनट का श्रुतिलेख होगा)10 मिनट100
श्रुतिलेख गद्यांश का कम्प्यूटर पर अंग्रेजी में प्रतिलेखन और
टंकण
60 मिनट
2.हिन्दी आशुलिपिक परीक्षण (परीक्षण 100 शब्द प्रति मिनट के श्रुतिलेख का होगा)10 मिनट100
श्रुतिलेख गद्यांश का कम्प्यूटर पर हिन्दी में प्रतिलेखन और
टंकण
70 मिनट

Rajasthan Stenographer Syllabus 2024 Paper 1st

(सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान और राजस्थान का सामान्य ज्ञान)

सामान्य ज्ञान और दैनिक विज्ञान

  1. राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दे: समसामयिक घटनाएँ एवं तथ्य, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रमुख संगठन एवं संस्थाएँ
  2. भारत का भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन: भारत की भौतिक दशाएँ, प्रमुख भौतिक विभाग, जलवायु, वनस्पति एवं मृदा, प्राकृतिक संसाधन, वन्यजीव एवं संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, प्रमुख उद्योग एवं आर्थिक विकास
  3. तत्व, यौगिक एवं मिश्रण
  4. भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
  5. घातु एवं अघातु
  6. अम्ल, क्षार एवं लवण, ब्लीचिंग पाउडर, खाने का सोडा, प्लास्टर ऑफ पेरिस, साबुन एवं अपमार्जक
  7. प्रकाश का परावर्तन व इसके नियम, लेंस के प्रकार, मानव आँख
  8. विद्युत्त घारा, ओम का नियम, विद्युत विभव, विद्युत धारा का तापीय प्रभाव, विद्युत मोटर
  9. मानव मस्तिष्क, हार्मोन, मानव रोग कारण एवं निवारण
  10. जन्तुओं एवं पादपों का आर्थिक महत्व
  11. बायों मास, ऊर्जा के विभिन्‍न स्त्रोत, पारिस्थितिक तन्त्र, मेन्डेल के आनुवंशिता के नियम, गुणसूत्र

राजस्थान का सामान्य ज्ञान:

  1. राजस्थान का भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन : राजस्थान की भौतिक दशाएँ, प्रमुख भौतिक विभाग, वनस्पति एवं मृदा, प्राकृतिक संसाधन-खनिज, वन, जल, पशु, जीव एवं संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण
  2. राजस्थान में कृषि एवं सामाजिक-आर्थिक विकास : राजस्थान की प्रमुख फसलें, कृषि आधारित उद्योग, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, लघु उद्योग, हस्तशिल्प, राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्‍न आर्थिक-सामाजिक योजनाएं एवं कार्यकम, प्रमुख उद्योग, ऊर्जा के विभिन्‍न स्त्रोत, राजस्थान की जनसंख्या (2011), पंचायती राज एवं उनकी भूमिका |
  3. राजस्थान का इतिहास : प्राचीन सभ्यताएँ, मध्यकालीन राजस्थान के उज्ज्वल पक्ष, राजस्थान की रियासतें एवं ब्रिटिश संघियाँ, ।857 एवं राजस्थान, किसान एवं जनजाति आन्दोलन, प्रजामण्डल आन्दोलन, एकीकृत राजस्थान, महिलाओं की राजनीतिक चेतना के विकास में भूमिका
  4. राजस्थान की संस्कृति एवं विरासत : राजस्थान के प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थल, लोक साहित्य, लोक कला, लोक नाट्य, लोक देवी-देवता, लोक संगीत, लोक वाद्य, लोक नृत्य, मेले, त्योहार, रीति-रिवाज, आभूषण, मध्यकालीन राजस्थान में जल संसाधन, राजस्थान के प्रमुख किले, मन्दिर एवं हवेलियाँ, सन्त एवं सूफी सन्त, राजस्थान की चित्र शैलियाँ, पर्यटन, विरासत संरक्षण के उपाय

प्रश्न पत्रों का पैटर्न:

  • वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र।
  • अधिकतम अंक: 100
  • प्रश्नों की संख्या: 150
  • पेपर की अवधि: तीन घंटे.
  • सभी प्रश्नों पर समान अंक हैं।
  • कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

Rajasthan Stenographer Syllabus 2024 Paper 2nd

General Hindi and English:

सामान्य हिन्दी

  1. संधि और संधि विच्छेद
  2. समास, भेद, सामासिक पदों की रचना व विग्रह।
  3. उपसर्ग एवं प्रत्यय
  4. विलोम शब्द एवं अनेकार्थक शब्द
  5. विराम चिन्ह
  6. ध्वनि एवं उसका वर्गीकरण
  7. पारिभाषिक शब्दावली (अंग्रेजी भाषा के पारिभाषिक शब्दों के समानार्थक शब्द)
  8. शब्द शुद्धि (अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण)
  9. वाक्य शुद्धि (अशुद्ध वाक्यों का शुद्धीकरण)
  10. मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ।
  11. पत्र एवं उसके प्रकार – कार्यालयी पत्र के प्रारूप के विशेष संदर्भ में।

General English

  • Use of Articles and Determiners.
  • Tenses/Sequence of Tenses.
  • Voice: Active and Passive.
  • Narration: Direct and Indirect.
  • Use of Prepositions.
  • Translations of Ordinary/Common English Sentences into Hindi and vice-versa.
  • Synonyms and Antonyms.
  • Comprehension of a given passage.
  • Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions).
  • Letter writing: Official, Demi Official, Circulars and Notices.
  • Note: Questions on letter writing will also be objective regarding the structure of a letter.

प्रश्न पत्र का पैटर्न:

  • वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र।
  • अधिकतम अंक: 100
  • प्रश्नों की संख्या: 150 (75 प्रश्न सामान्य हिंदी और 75 प्रश्न सामान्य अंग्रेजी)
  • पेपर की अवधि: तीन घंटे
  • सभी प्रश्नों पर समान अंक हैं।
  • कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी

Syllabus PDF Download Links:

Syllabus PDF Download>>>Click Here
आरपीएससी स्टेनोग्राफर भर्ती का नोटिफिकेशन –Click Here
राजस्थान में 10वीं, 12वीं, स्नातक और ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए निकली भर्तियांClick Here
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

Leave a Comment