Whatsapp Channel Kaise Banaye | जानिए आसान प्रोसेस व्हाट्सएप पर चैनल कैसे बनाते हैं

How To Create Whatsapp Channel, Whatsapp Channel Kaise Banaye, WhatsApp Channel कैसे बनाएं, जानिए आसान प्रोसेस व्हाट्सएप पर चैनल कैसे बनाते हैं, व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं.

आपका स्वागत है इस पोस्ट में अगर आप भी WhatsApp Channel Kaise Banaye के बारे में जानना चाहते है तो बिलकुल सही जगह आये है। इस पोस्ट के माध्यम से हमारी टीम आपको स्टेप बाई स्टेप बताएगी की कैसे आप WhatsApp Channel बना सकते है।

Whatsapp Channel Kaise Banaye

व्हाट्सप्प चैनल कैसे बनाये – आप सभी को जानकर ख़ुशी होगी की व्हाट्सप्प ने व्हाट्सअप चैनल का फीचर जारी कर दिया गया है। अब आप भी अपना खुद का व्हाट्सप्प चैनल बना सकते है। अब उमीदवार ऑनलाइन माध्यम से व्हाट्सप्प चैनल कैसे बनाये की तलाश कर रहे है और Whatsapp Channel Kaise Banaye के बारे में पूछताछ कर रहे है। हमने निचे आपको Whatsapp Channel Kaise Banaye के बारे में सम्पूर्ण प्रोसेस उपलब्ध करवा दी है। आप निचे उपलब्ध स्टेप पढ़ कर अपना खुद का Whatsapp Channel बना सकते है।

Whatsapp Channel Kaise Banaye

Whatsapp Channel Kaise Banaye 2023 Overview

एप्लीकेशन का नामव्हाट्सएप मैसेंजर
कंपनी का नाममेटा
डाउनलोड5 बिलियन (एंड्राइड)
गूगल प्ले स्टोर रेटिंग4.3
गूगल प्ले स्टोर रिव्यू181 मिलियन
जारी18 अक्टूबर 2010
श्रेणीHindi News
संस्करण2.23.18.79
Size50 MB
आधिकारिक साइटwhatsapp.com

What Is A WhatsApp Channel (व्हाट्सएप चैनल क्या है)

उमीदवार जानना चाहते है की व्हाट्सएप चैनल क्या है और वो पूछ रहे है की What Is A WhatsApp Channel तो हम आपको बता दे की जिस तरह से टेलीग्राम पर चैनल बनाते हैं उसी तरह से अब आप व्हाट्सएप पर भी खुद का चैनल बना सकते है। आप अपना व्हाट्सएप चैनल बनाकर अपने फॉलोअर्स के साथ कोई भी सुचना या जानकारी शेयर कर सकते है।

How To Create a WhatsApp Channel (व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं)

अब उमीदवार How To Create a WhatsApp Channel के बारे में पूछ रहे है और ऑनलाइन व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं सर्च कर रहे है। हमने निचे व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं के बारे में स्टेप बाई स्टेप सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा दी है।

  • सबसे पहले आपको अपना Whatsapp ओपन करना होगा।
  • अब आपको स्टेटस (अब आपको स्टेटस की जगह UPDATES) के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • अब आपको निचे एक + का आइकॉन मिलेगा।
  • प्लस के आइकन पर क्लिक करके आपको Create Channel पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप अपने चैनल का नाम रख सकते है।

Important Links For Whatsapp Channel Kaise Banaye

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here

जॉइन व्हाट्सएप ग्रुपWhatsApp Group
जॉइन टेलीग्रामJoin Telegram
Home PageClick Here

FAQ About Whatsapp Channel Kaise Banaye

Q. व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं?

Ans. व्हाट्सएप चैनल बनाने की सम्पूर्ण जानकारी ऊपर पोस्ट में उपलब्ध करवा दी गयी है।

Q. व्हाट्सएप पर चैनल क्या है?

Ans. जिस तरह से टेलीग्राम पर चैनल बनाते हैं उसी तरह से अब आप व्हाट्सएप पर भी खुद का चैनल बना सकते है।

Leave a Comment