Bihar Police SI Result 2022 | Bihar Police SI Cut Off Marks & Merit List 2022

Telegram Group Join Now

Bihar Police SI Result 2022 – Bihar Police SI Cut Off Marks & Merit List 2022, Bihar Police SI Sergeant Result 2022, बिहार पुलिस एसआई रिजल्ट 2022, बिहार पुलिस एसआई कट ऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट 2022, Bihar Police SI Preliminary Exam Result 2022, www.bpssc.bih.nic.in SI Result 2022.

Latest update – बिहार पुलिस SI Mains परीक्षा को 24 अप्रेल 2022 को आयोजित करवाया गया है। और अब 06 मई को Bihar Police SI Mains Result 2022 को जारी कर दिया गया है। मुख्य परीक्षा का परिणाम देखने के सीधा लिंक निचे उपलब्ध है।

BPSSC Bihar Police SI Main Result 2022 Direct Linkhttps://freeresultalert.in

Latest Update : – Bihar Police SI का रिजल्ट 02 फरवरी 2022 को जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम निचे दिए गए लिंक से देख सकते है। रिजल्ट का पीडीऍफ़ हमने निचे आपको उपलब्ध करवा दिया है।

Bihar Police SI Result 2022

Bihar Police Sub-ordinate Service Commission (BPSSC) के दवरा Bihar Police SI Sergeant Prelims एग्जाम को 26 दिसम्बर 2021 को बहुत से परीक्षाकेंद्रों में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है। ये परीक्षा Sub-Inspector (SI) और Sergeant के 2213 रिक्त पदों के लिए आयोजित करवाई गयी। इस परीक्षा के लिए 16 अगस्त 2020 से 24 सितम्बर 2020 तक उमीदवारो ने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरे और बहुत समय के बाद इस परीक्षा को 26 दिसम्बर 2021 को आयोजित करवाया गया। परीक्षा शामिल होने वाले उमीदवार अब Bihar Police SI (Sub-Inspector) Result 2021 की तलाश ऑनलाइन कर रहे है। परीक्षा विभाग के दवरा बिहार पुलिस SI रिजल्ट 02 फरवरी को जारी कर दिया गया है।

Bihar Police SI Result 2022
Bihar Police SI Result 2022

बिहार पुलिस एसआई रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे उमीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद इस पेज के अंत में दिए गए सीधे लिंक की मदद से अपना बिहार पुलिस एसआई परिणाम आसानी से देख सकते है। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग के दवरा BPSSC SI का रिजल्ट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। रिजल्ट जारी किये जाने की सुचना हम आपको इस पेज में उपलब्ध करवा देंगे, इसके लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे।

www.bpssc.bih.nic.in SI Result 2022

Authority NameBihar Police Sub-ordinate Service Commission (BPSSC) 
Name of the exam  Bihar Police SI Pre-Examination 
Advertisement No.03/2020
Vacancy NamePolice Sub Inspector, Sergeant, Assistant Superintendent Jail  
Total Post2213
Date of Pre-exam26 December 2021
Article category Result
Bihar Police SI Result Release Date02 February 2022
Official websitewww.bpssc.bih.nic.in

Bihar Police SI Preliminary Exam Result 2022

खबरों के अनुसार 26 दिसंबर 2021 को बिहार पुलिस एसआई प्रारंभिक परीक्षा में लगभग 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया था। अगर आप प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लेते है तो आप मुख्य परीक्षा और शारीरिक परीक्षण के लिए तैयारी करे। मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

bpssc.bih.nic.in Bihar Police SI Result को आप निचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आसानी से देख सकते है। कुछ उमीदवार पूछते है How to check Bihar Police SI / Sergeant Result 2021? तो इसको धयान में रखते हुए हमने आपको निचे आवश्य्क विवरण उपलब्ध करवा दिया है।

BPSSC SI Cut Off Marks 2022

सभी परीक्षार्थी अब रिजल्ट के साथ साथ कट ऑफ के इंतज़ार में भी है। प्रशाशन द्वारा जल्दी ही कट ऑफ जारी की जाएगी। लिखित परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स कुल रिक्तियों, परीक्षा के कठिनाई स्तर और लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या जैसे विभिन्न पहलुओं पर निर्भर करेगा। कट ऑफ उम्मीदवार की श्रेणी के अनुसार भिन्न हो सकता है, जिस पद के लिए उसने आवेदन किया था। आधिकारिक कट ऑफ मार्क्स / मेरिट सूची बिहार पुलिस परिणाम घोषणा के साथ उपलब्ध होगी । उम्मीदवार लगातार हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहे ,आपको जल्दी से जल्दी सभी अपडेट दी जाएगी।

Bihar Police SI Result 2022
Bihar Police SI Cut off 2022

Cut Off will be decided on the basis of 

  • वास्तव में लिखित परीक्षा में उपस्थित आवेदकों की संख्या पर
  • प्रश्न पत्र में कठिनाई पर
  • विशेष रूप से भर्ती में कुल पदों की संख्या ।

About BPSSC SI Exam

आवेदन पत्र भरने वाले सभी उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक परीक्षा दी। 26 दिसंबर 2021 को सब-इंस्पेक्टर (एसआई) पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी। परीक्षा 200 अंकों / 100 प्रश्नों के साथ लिखित वस्तुनिष्ठ प्रकार थी और निर्धारित परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए समय अवधि 02 घंटे थी । मुख्य परीक्षा में नकारात्मक अंकन भी लागू होता है – प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कुल में से 0.2 अंक काट लिए जाएंगे।

Selection Process

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
  • मुख्य लिखित परीक्षा (Main Exam)
  • शारीरिक पात्रता परीक्षा (Physical Test)
  • चिकित्सा परीक्षण (Document Verification)

Bihar Police SI Merit List 2022

बिहार पुलिस एसआई परिणाम 2022 को पीडीएफ के रूप में सूची के रूप में घोषित किया जाएगा। सूची में, उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त रोल नंबर और अंकों का उल्लेख किया जाएगा। उम्मीदवार BPSSC SI मेरिट लिस्ट की जाँच करके अपना स्थान देख के प्राप्त कर सकेंगे। मुख्य परीक्षा में नकारात्मक अंकन भी लागू होता है – प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कुल में से 0.2 अंक काट लिए जाएंगे। मुख्य परीक्षा के आधार पर कुल पदों के 6 गुणा अभ्यर्थियों का चयन श्रेणीवार योग्यता के अनुसार शारीरिक दक्षता के लिए किया जायेगा।

Bihar Police SI Answer Key 2022

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर सार्जेंट के पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया है। जल्द ही बिहार पुलिस SI उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। आपको इस पोस्ट के माध्यम से पीडीएफ उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें आपको बिहार पुलिस सार्जेंट उत्तर कुंजी मिल जाएगी। इससे आप अपने सवालों का सही या गलत पता लगा सकते हैं और जिस प्रश्न में त्रुटि हुई है आप इस पर आपत्ति भी ले सकते हैं। आपत्ति उठाने का लिंक बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा सक्रिय किया जाएगा। दो या तीन दिनों के लिए ही आप आपत्ति उठा सकते हैं।

Bihar Police SI Pre Exam Expected Cut Off Marks 2022

Important Dates For Bihar Police Exam 2021

Pre Exam Date26 December 2021
Bihar Police SI Result Release Date 02 Feb 2022

How to check Bihar Police SI / Sergeant Result 2022?

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जावे
  • होम पेज पर बिहार पुलिस पर क्लीक करे
  • Bihar Police SI Result 2021 (Advt. No: 3/2020). की लिंक पर क्लीक करे
  • अब अपने रोल नम्बर डाले
  • सबमिट बटन पर दबाके आप रिजल्ट देख सकते है
  • अब आप रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते है तथा प्रिंट आउट भी ले सकते है
Results: Results of Preliminary Examination conducted for the post of Police Sub-Inspector/Sergeant in Bihar Police. (Advt. No. 03/2020) 
ResultAvailable Now
Cut off MarksCheck Here
Official Websitewww.biharpolice.bih.nic.in

FAQ About Bihar Police SI Result 2022

Q. Bihar Police SI Result Kab Aayega?

Ans. बिहार पुलिस एसआई परिणाम परीक्षा विभाग के दवरा 02 फरवरी को जारी कर दिया गया है।

Q. बिहार पुलिस एसआई परीक्षा कैसे देखे?

Ans. बिहार पुलिस एसआई परीक्षा का परिणाम देखने के लिए हमने आपको ऊपर विस्तार से बताया है।

Telegram Group Join Now

Leave a Comment